देवास। खेड़ापति नवदुर्गा उत्सव समिति एवं रामायण मंडल के सदस्य मनोहर कौशल के पुत्र एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति कौशल के छोटे भाई, राधेश्याम कौशल, कैलाशचन्द्र कौशल के भतीजे कुलदीप कौशल का असमय निधन हो गया है। कुलदीप भी श्री खेड़ापति रामायण मंडल के सक्रिय सदस्य थे और अनेक धार्मिक, सामाजिक संगठनो से जुडे हुए थे। कौशल परिवार में सबसे छोटे कुलदीप के चले जाने से परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले 2 महीने में कोविड-19 घातक बीमारी को हराने के बाद अचानक कुलदीप को ब्लैक फंगस ने जकड़ लिया, ब्लैक फंगस से लगभग 1 महीने की लड़ाई लड़कर 90 प्रतिशत तक जीत हासिल कर ली थी, लेकिन सुबह 5:30 बजे अचानक कार्डियक अरेस्ट अटैक आने से कुलदीप कौशल का असामयिक निधन हो गया। अनेक समाजजनों, गणमान्य जनों एवं क्षेत्रवासियों ने श्री कौशल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।