बागली(सुनील योगी) – बागली में 60 किलोमीटर के व्रत क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक पवित्र स्थान है जहां पर अवसर अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग जाती है! जिसमें आधा दर्जन स्थान पवित्र नदी एवं जलकुंड से जुड़े हुए हैं जहां पर श्रद्धालु स्नान करते हैं पहले नंबर पर धारा जी घाट जहां 15 वर्षों से अघोषित रूप से धारा 144 लगी हुई थी लेकिन इक्षा शक्ति के चलते यहां स्नान आरंभ हो चुका है श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उत्साह के साथ यहां पर गंगा दशमी शुभ अवसर पर स्नान करके पुण्य कमाया दूसरा स्थान जटाशंकर तीर्थ तीसरा स्थान चंद्र केश्वर तीर्थ चौथा भेसुडा पर्वत पांचवा स्थान मछलियां कुंड, और सबसे अधिक प्रसिद्ध स्थान जयंती माता में भैरव गुफा एवं खारी नदी शामिल रहे दर्शन के लिए शिवपुर तीर्थ मंदिर बागली छत्रपति हनुमान मंदिर भोमिया जी हनुमान मंदिर सीता मंदिर पिपरी स्थित नर्मदा मंदिर करनावद स्थित कर्णेश्वर मंदिर अखिलेश्वर मठ पर बने हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही धारा जी पवित्र घाट स्नान शुरू हो जाने से किशनगढ़ पुंजापुरा पिपरी रतनपुर बॉवडी खेड़ा आदि स्थानों पर भी चहल-पहल देखी गई वाहनों की आवाजाही और श्रद्धालुओं का आना जाना और यहां रुक कर खरीदी करना व्यापारियों के लिए और छोटे-मोटे बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार का साधन भी बना यदि सब कुछ संभव हुआ और परिक्रमा मार्ग बन जाता है तो निश्चित रूप से यहां पर रोजगार बन जाएगा अभी ही यह रोनक है तो आगे इसमें बढ़ोतरी निश्चित है