गाडरवारा नांदनेर के पास तेल के कंटेनरों से भरा ट्रक पलटा, 2 बच्चों समेत दंपती की दर्दनाक मौत। जबलपुर रिश्तेदारी में सोनकच्छ से आ रहा था परिवार।गाडरवारा से पिपरिया रोड पर क़रीब आठ किलोमीटर दूर ट्रक क्रमांक MP46G1222 जो तेल के डिब्बों (प्लास्टिक के) से भरा हुआ है पलट गया है उसमें ट्रक के पीछे सवार 1 महिला 1 पुरुष और दो बच्चों की मृत्यु हो गई है,

पुलिस घटनास्थल पर है। ड्राइवर व कंडक्टर घटना के बाद फ़रार हो गए हैं।मृतकों की शिनाख्त हुई:-1. वीरेंद्र बजाज (35) लगभग2. पूजा बजाज (32) लगभग 3. लक्ष्य बजाज (11-12) लगभग4. मयंक बजाज (11-12) लगभगसभी निवासी सोनकच्छ ज़िला देवास