पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिया आवेदन
देवास। शहर के त्रिलोक नगर निवासी राजू प्रजापति ने जिलाधीश को आवेदन देकर बताया कि मैं गाड़ी चलाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ। राजू ने आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा कि 2 जुलाई को धर्मेन्द्र, जितेन्द्र एवं इनकी माता व अन्य महिलओं के साथ बाबा जो कि कांगे्रस का नेता है ने मेरी गाड़ी किराये पर ली और कहा कि ब्यावरा में शादी में जाना है। लेकिन ये लोग वहां से किसी महिला को बहला फुसलाकर भगाने की नीयत से मेरी गाड़ी लेकर गए थे। इस मामले में इन पर महिला के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है। इन्होंने मुझे झूठ बोलकर मेरा वाहन किराये पर लिया। मैने जब इनसे किराया मांगा तो इन्होंने पहले आना कानी की और बाद में मेरे उपर ही 70 हजार रूपये लेने का आरोप लगा कर मुझे व मेरे परिवार को डराने धमकाने लगे तथा मुझे कहा कि हम तुझे बलात्कार के झूठे आरोप में फंसा देंगे। बाबा नामक व्यक्ति कहने लगा कि मैं मुसलमान हूँ तथा हम पाँच भाई है तुम हमारा कुछ भी नहीं कर सकते मेरी पुलिस में अच्छी पहचान है। राजू ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मुझे मेरा गाडी भाड़ा दिलवाया जाए तथा इन लोगों पर उचित कार्यवाही की जाए।