कन्नौद। देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में कन्नौद शहर में गरीब, मजदूर ,और बेसहारा लोगों की भोजन की समस्या को हल करने के लिए मां गायत्री शक्तिपीठ के बैनर तले सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के डायरेक्टर श्री रामकरण जी यादव के कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए बेटा पुत्री और धर्मपत्नी के सहयोग से रसोई में बड़ी भूमिका निभा रही है। इस रसोई से हर दिन 100 भोजन के पैकेट बनाकर वितरण हेतु कोविड सेंटर, शासकीय चिकित्सालय, पुलिस थाना, बस स्टैंड, वह मार्केट में घूमने वाले मुसाफिरों व गरीबों को नि:शुल्क स्वादिष्ट भोजन विगत 10 दिनों से उपलब्ध कराया जा रहा है।
हर दिन भोजन पैकेट की मांग बढ़ती जा रही है। रामकरण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वेदमाता गायत्री परम पूज्य वंदनीय माता जी के आशीर्वाद से गायत्री परिवार के द्वारा संचालित रसोई से नि:शुल्क भोजन प्रदान किया जा रहा है रसोई में भोजन बनाने में साफ-सफाई और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाता है। यहां भोजन बनाने और वितरण करने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है। हमारे द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9039109773 भी जारी किया गया है आवश्यकता अनुसार भोजन की सूचना मिलने पर पते पर भोजन पहुंचाया जा रहा है।
✍️ चंचल भारतीय