• कोविड-19 की रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध कराएं- कलेक्टर
• कुंभ मेले से वापस आये व्यक्तियों की सूची तैयार कर जिला मुख्यालय भेजें
• कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने वीसी के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सीईओ जनपद एवं चिकित्सकों की बैठक ली
देवास। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अधिक संक्रमण दिखें वहां की सीमाएं सील करें, जिससे की संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। सैम्पलिंग टीम लगातार सैम्पल लें। प्रारम्भिक लक्षण वाले लोगों को भी दवाईयों की किट का वितरण किया जाए। इसका कढ़ाई से पालन कराया जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक दिए।
कुंभ से लौटे यात्रियों की सूची तैयार कर जिला मुख्यालय भिजवाएं
कलेक्टर श्री शुक्ला ने बैठक में कहा कि कुंभ से लौटे व्यक्तियों की सूची तैयार करें तथा सूची को जिला मुख्यालय पर भिजवाएं। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रवासी मजदूरों की पोर्टल पर एंट्री कराई जाए। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा है कि आगामी दिनों में जिन-जिन परिवारों में विवाह होना है, उनकी सूची तैयार कर ले। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि एसडीएम अपने क्षेत्र में ज्यादा मरीज होने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश भी जारी करें।
कोविड-19 की रिपोर्ट 24 घंटे में दें-कलेक्टर
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर कोविड-19 सेंटर में कम से कम 8 से 10 ऑक्सीजन के सिलेंडर भरे हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता हमेशा बनी रहे। उन्होंने कोविड-19 की रिपोर्ट (आरटी पीसीआर) टेस्ट की रिपोर्ट 24 घंटे में ही दिए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी बीएमओ को निर्देश दिए कि फीवर क्लिनिक प्रातः 8:00 से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित करें। बीएमओ सतत भ्रमण करें। सभी बीएमओ यह भी सुनिश्चित करें कि क्षेत्रों के सैंपल किसी भी स्थिति में शाम तक जिला मुख्यालय भिजवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सैंपल लेते समय पूरा पता लिखें, मोबाइल नंबर सही-सही लिखे यह सुनिश्चित कर चेक करें।