कांटाफोड़- कोरोना महामारी ने हर वर्ग को प्रभावित किया है मगर वैक्सीन ही इसका एक मात्र उपाय है शहरी क्षेत्रों में तो लोग जागरूक होते है मगर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करना एक बड़ी चुनौती होती है इसी चुनौती की स्वीकार किया है युवा सरपंच रमेश यादव ने और लक्ष रखा है कि में संपूर्ण पंचायत के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर सो प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने का हर संभव प्रयास करूंगा। ग्राम पंचायत कांनडा में वैक्सीनेशन केंद्र का बुधवार को शुभारंभ किया गया।
यह पर सचिव विजय भूसारिया एवं पंचायत के कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई और लक्ष से भी अधिक वैक्सीन लगाई गई।कार्यक्रम में संबोधित करते हुवे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम यादव, संतोष चोबे ने कहां की वैक्सीनेशन के इस महाअभियान से लोगों में जागरूकता आई है पहले लोग डरते थे मगर अब वैक्सीन केंद्र पर भीड़ देखी जा सकती है और हम बहुत ही जल्द इस महामारी से अपने देश को मुक्त करेंगे।
?️बालकृष्ण शर्मा