सोनकच्छ (अभय नागर)। गांव पोलाय जागीर में गांव से हाई स्कूल तक जाने वाला मार्ग जोकि ग्राम नौसर आबाद वह कॉलोनी से भी जुड़ता है और यही मार्ग आगे जाकर स्टेट हाईवे से जुड़ता है इसकी हालत बारिश के समय इस प्रकार हो गई है यहां से कोई व्यक्ति पैदल निकलने में 10 बार सोचता है आता कीचड़ होने के कारण इस रोड पर पैदल निकलना काफी मुश्किल बना हुआ है वहीँ बच्चों को फिर भी स्कूल जाना है उन्हें तो इस गंदे रास्ते कीचड़ भरे रास्ते से निकलना ही पड़ता है रोज दो चार होना पड़ता है और वीडियो के माध्यम से आप देख रहे हैं किस तरीके से इस रोड के ऊपर कितनी ज्यादा मात्रा में कीचड़ हो गया है आए दिन लोग इस में गिरते रहते हैं ग्रामीणों ने मांग की है कि इस रोड पर से इस कीचड़ को हटाने का कार्य किया जाए जिससे कि यहां से निकलने वाले लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो वहीं इसकी ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे इस रोड पर आगे कीचड़ ना हो जो कि यहां पर स्कूल में पढ़ने जाने के लिए बच्चे काफी संख्या में इस रास्ते से निकलते हैं जिससे कि उन्हें जाने में काफी तकलीफ होती है वही खेती पर जाने वाले लोगों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।