देवास। जिले के सोनकच्छ के पास नगर पीपलरावां की नगर के वार्ड क्रमांक 12 में अयोध्या बस्ती में रवि शिंदे पिता हीरालाल शिंदे घर में बुधवार दोपहर 12:15 बजे आग लग गई तथा घर मे रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने से घर की छत उखड़ गई। बताया जा रहा है कि घर की दूसरी मंजिल पर रवि शिंदे रहता है रसोई घर में कुछ काम से गया था जैसे ही गैस चालू किया तो नली लिकेज थी जैसे ही आग लगी तो रवि शिंदे उसे बुझाने की कोशिश करने लगा फिर अचानक लाइट फाल्ट हुई तो अचानक गैस टंकी में ब्लास्ट हो गया जैसे ही धमाका हुआ वैसे ही आसपास के लोग इकट्ठा होकर घर की आग को बुझाने में लग गए। टीआई अमित सिंह जादौन ने घटनास्थल पहुंचकर लोगों की मदद से आग बुझाई। गृहस्थी का सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। पटवारी महेंद्र यादव ने पंचनामा बनाए।
सोनकच्छ से दीपक झाला की रिपोर्ट