• कुछ सेंटरों पर दिखी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था में कमी , टीकाकरण शुरू होने से पहले ही टीकाकरण स्थल पर अंदर पहुँचे 100 से 150 लोग
देवास। जिले में बीते चार दिन से टीकाकरण बन्द था आज बुधवार को जिले में वैक्सीनेशन हेतु 68 स्थान तय किये गए है। जहाँ पर कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जा रहे है। वैक्सीन लगवाने हेतु सेंटरों पर भारी-भीड़ दिखाई दे रही है।
शहर में कुछ सेंटरों को छोड़कर बाकी सभी सेंटरों पर सुव्यवस्थित तरीके से टीकाकरण किया जा रहा है।
शहर के मध्य क्षेत्र शुक्रवारिया हाट स्थित इस्लामिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया है। परन्तु वहाँ टीकाकरण कराने आये नागरिको के लिए कोई भी व्यवस्था नही की गयी है। वहाँ पर टीकाकरण कराने आए नागरिको ने बताया कि हम सुबह 7 बजे से भी पहले से यहाँ लाइन लगाकर खड़े हुए है और तभी से टीकाकरण केंद्र का गेट बन्द है। परंतु टीकाकरण स्थल पर पहले से ही लगभग 100 से 150 व्यक्ति अंदर मौजूद थे। यह सभी नागरिक वहाँ मौजूद कर्मचारियों की मदद से पीछे के दरवाजे से अंदर पहुँचे और बाहर लाइन में खड़े नागरिक परेशान होते रहे। सवाल यह है कि तय समय से पहले लोगो को टीकाकरण स्थान में अंदर कैसे लिया गया। जबकि व्यवस्था कराने के लिए वहाँ पुलिस ही काफी देर से पहुँची। लाइन में मौजूद लोगो के अनुसार टीकाकरण स्थल पर उनके लिए कोई व्यवस्था उपलब्ध नही है। टीकाकरण कराने आये लोगो के बीच कई बार लाइन तोड़ने या लाइन में आगे लगने की बात को लेकर भी बहस-बाज़ी हुई। लंबे समय तक लाइन में खड़े रहने से थककर कुछ क्षण आराम के लिए महिलाए रोड पर ही बैठ गयी।परंतु घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद जब लोगो को टीका लगा तो लोग सारी परेशानियों को भूलकर उत्साहित दिखे और टीका लगवाने के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।