देवास = प्रदेश की शिवराज सरकार ने शहरों में हरियाली बढ़ाने के साथ ही पर्यावरण मैं सुधार के लिए एक दर्जन से अधिक बड़े शहरों में नगर वन विकसित करने की योजना तैयार की है। हरियाली में वृद्धि करने के उद्देश्य से बनाई योजना में प्रदेश के चार महानगरों के अलावा नो अन्य नगरों के साथ देवास का भी चयन किया गया है। इसमें चारों महानगरों के अलावा अन्य उन शहरों को शामिल किया गया है जिससे वायु प्रदूषण के मामले में खतरनाक माना जाता है । प्रदेश की शिवराज सरकार केंद्र सरकार की विशेष योजना के तहत क्रियान्वित करने जा रही है तैयार होने वाले हर नगर वन के लिए केंद्र सरकार के द्वारा दो करोड़ 16 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं । वही इन वनों में अनेक सुविधाओं का को भी सम्मिलित किया जाएगा जिसमें ध्यान योग, छोटे छोटे तालाब, प्राकृतिक रमणीय स्थल के साथ बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ झूले आदि की व्यवस्था करने की योजना भी विकसित की गई है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि जब इस तरह की योजना लागू की गई है तो फिर देवास में भी वन विभाग एवं राजस्व विभाग अपनी जमीन का चयन कर वहां पर बड़े स्तर पर नगर वन योजनाना लागू करें एवं जगह-जगह छोटे-छोटे स्थानों पर हजारों पौधे लगाने एवं उन पर होने वाले व्यय को रोकते हुए विकसीत होने वाले नगर वन पर ध्यान देते हुए राशि खर्च करे । उक्त योजना के लागू हो जाने से पर्यावरण के साथ ही वायु प्रदूषण में भी सुधार होगा । वहीं शासन की योजना का क्रियान्वयन होकर राशि भी मिल जाएगी जिसका लाभ आने वाले समय में बढ़ते शहर को मिलेगा।