देवास। अग्रणी बैंक योजना जिलास्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी बैंको को निर्देश दिये कि जिले में जिन लोगो के जन-धन योजना में बैंक खाते है और उन लोगो का कारोना, आकस्मिक या अन्य कारणों से मृत्यु होने पर जन-धन खाते के तहत 2 लाख रूपये बीमा राशि पात्र हितग्राही के परिवार को एक माह का विशेष अभियान चलाकर बीमा का लाभ पहुंचाये।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने पूर्व में आयोजित जिलास्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक से संबंधित किये गये कार्यों की समीक्षा की। जिला ऋण योजना (डीसीपी) के तहत बैंकों के कार्यनिष्पादन, शिक्षा ऋण और कौशल ऋण योजना के तहत प्रगति तथा सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्व-सहायता समूह ऋण प्रकरणों की समीक्षा की और अभियान चलाकर ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिये। इस वर्ष स्व-सहायता समूह पहली बार गेहूं उपार्जन का कार्य किया। जिससे स्व–सहायता समूह को 12 लाख रूपये का लाभ हुआ। स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने स्कूली बच्चों की गणवेश तैयार करने का कार्य भी किया। स्व-सहायता समूह विजयागंज मण्डी में आलू की चिप्स और अन्य व्यजंन बनाने का कार्य भी शीघ्र किया जायेगा।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के तहत प्रगति की समीक्षा की। जिले में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के तहत अच्छा कार्य किया गया। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान निधि के तहत सभी किसानों को केसीसी उपलब्ध कराया जाये।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने बैठक में पीएमजेडीवाई योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, आरएसईटीआई और वित्तीय साक्षरता केंद्रों के अंतर्गत प्रगति, वित्तीय समावेशन से संबंधित अन्य समस्याएं तथा डिजिटल लेनदेन के तहत प्रगति की समीक्षा की।