• पुरे देश में धर्म स्वतंत्र कानून तत्काल लागू किया जाए – हिन्दू जागरण मंच
देवास। जम्मू कश्मीर में हिंदू सिख बालिकाओं का जबरन धर्मांतरण और निकाह करवाने वाले षड्यंत्रकारी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई एवं जम्मू कश्मीर व पूरे भारतवर्ष में लव जिहाद के कानून को लागू करने की मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मंच महामंत्री नमईश तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हुई जम्मू कश्मीर में हिंदू सिख बालिकाओं का जबरन धर्म परिवर्तन व बलात निकाह से हिंदू जागरण मंच वह पूरा हिंदू समाज बहुत ज्यादा आहत है और भविष्य को लेकर चिंतित भी है। सबसे बड़ा आश्चर्य यह है कि इस संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है, जिसका जरा सा भी भय इन जिहादी धर्मांध लोगों को नहीं है। यह जिहादी मानसिकता के लोग भारतीय संविधान एवं कानून को ताक पर रखकर पूरी घाटी में से हिंदू धर्म के लोगों को डरा-धमका कर या इस प्रकार के कृत्य करके हिंदू विहीन करना चाहते हैं। हिंदू जागरण मंच इनकी इस गलत षड्यंत्र पूर्वक सोची समझी साजिश का कड़ा विरोध करता है। पूर्व में भी इसी प्रकार के प्रकरणों से ही कश्मीरी पंडितों ने भी परेशान होकर घाटी छोड़ी दी थी और आज वे रिफ्यूजी कैंपों में जीवन गुजारने को मजबूर हैं। आज फिर वे जिहादी आतंकी लोग अपने मंसूबे पूरे करने के लिए इस प्रकार के कृत्य कर रहे हैं। जिससे बचे हुए हिंदू समाज के लोग त्रस्त होकर जम्मू कश्मीर छोड़ दें।
मंच ने मांग की है कि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए धर्म स्वतंत्र कानून को संपूर्ण भारत में तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। साथ ही उपरोक्त घटनाओं में समस्त दोषियों एवं उनके सहयोगियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए, जिससे जिहादी आतंकियों के मन में भारतीय कानून के प्रति डर उत्पन्न हो एवं इस प्रकार की घटनाएं पुन: घटित ना हो। विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन के दौरान मंच के समस्त कार्यकर्ताओ ने काली पट्टियां बांध रखी थी। मंच द्वारा ज्ञापन के साथ धार जिले के बाग थाना क्षेत्र में 20 दिन पूर्व घटित घटना का मौन विरोध प्रदर्शन भी किया। जिसमें सिर्फ हिंदू समाज को लक्षित कर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा झूठे केसों में हिन्दुओं की गिरफ्तारी एवं अभी तक उनकी जमानत नहीं होने देने का रोष भी शामिल था।
इस दौरान विभाग संयोजक राजेश जी खत्री, जिला मंत्री दिनेश राठौर, सिख समाज अध्यक्ष दिलीप सिंह जुनेजा, गोल्डी पंजाबी, सेवक सिंह खालसा, शैलेन्द्र सिंह गौड़, पुरुषोत्तम सोनी, सानू कहार, कृष्णकांत मालवीय, राहुल देशमुख, दीपक यादव, अमित जोशी, नरेन्द्र शर्मा, रजनीश बोंदिया, गोलू कसेरा, रंजीत सरदार, अशोक लखवानी, विजय गहलोत, वासुदेव परमार, सोनू मराठा, फतेह सिंह, राजा डांग, अमर सिंह, अमित पंजाबी आदि शामिल थे।