देवास। योग के प्रति आमजन में जागरूकता लाने की जरूरत है। लोगों को इससे होने वाले फायदों को अवगत करवाने के लिए दिव्य योग मित्र द्वारा एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योग गुरू राजेश बैरागी ने बताया कि एमजी रोड़ स्थिति जवेरी श्री राम मंदिर परिसर में 4 जुलाई, रविवार को प्रात: 5.30 से 7.15 तक यह शिविर आयोजित होगा। शिविर में योग की विधियां बताई जाएगी। समस्त नागरिकों से निशुल्क योग शिविर का लाभ लेने की अपील की है।