देवास । आज हिन्दू नववर्ष से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गये, लेकिन कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण सबकुछ बदला बदला सा है ।

हर साल पूरे नवरात्र में चामुण्डा माता टेकरी पर असंख्य भक्तों का मेला लगता था। टेकरी के नीचे भोपाल चौराहा, मीना बाजार सहित अन्य स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में नेमावर, नर्मदा स्नान करने, बाहरी बाधाओ से मुक्ति का जतन करने आने वाले ट्रेक्टर, चार पहिया वाहनों की लाइन लगी रहती थी ।

प्रशासन को यातायात व्यवस्था सम्भालने के लिये पसीना बहाना पड़ता था । पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लॉकडाउन के चलते माता टेकरी पर श्रद्धालुओं के जाने पर प्रतिबंध होने के कारण वहाँ सन्नाटा पसरा हुआ है । माँ तुलजा भवानी, चामुंडा माता का दरबार भक्तों से सुना है । लोग स्वयं ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घरो में कैद है । पूरे नवरात्र शहर एवम जिले सहित दूरस्थ स्थानों से हजारों की संख्या में माँ के भक्त, दर्शनार्थी चामुण्डा माता की टेकरी पर शीश झुकाने, मन्नत मांगने आते है, लेकिन कोरोना के लॉक डाउन ने मा के सम्मुख पहुँचने के लिये भक्तो के पांव रोक दिये है । सभी घरों में दुबके हुए, मन ही मन में, माँ तुलजा भवानी, चामुण्डा माता से शीघ्रतिशीघ्र कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि वे पहले की तरह निर्भीक होकर, बिना रोकटोक माँ के दर्शन करने पँहुच सके ।
