देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी. शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण से जिले के आम नागरिकों के बचाव एवं उनके उपचार में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। जिला अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया। अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों, नागरिकों के लिये वाहन पार्किंग व्यवस्था निःशुल्क की गई है। अस्पताल में अब आगामी आदेश तक किसी भी व्यक्ति से वाहन पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिला अस्पताल में लिए जा रहे पार्किंग शुल्क के लिए सोशल मीडिया में आवाज़ उठाई थी व मीडिया ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा था। जिसके बाद अब अस्पताल में आगामी आदेश तक किसी भी व्यक्ति से वाहन पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा।