मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारिओ से चर्चा कर जिला कलेक्टर महोदय सोयाबीन बीज कि उपलब्धता सुनिश्चित करें क्योंकि 30 मई तक मंडिया बंद हैं एवं सौदा पत्रक से भी किसानो का चना, गेहूं व मुंग नहीं बिक पा रहा हैं कारण व्यापारियों के पास भी भुगतान कि समस्या आ रही हैं, चुंकि उनके पास का स्टॉक बिके व उसका भुगतान आवे तो वो किसानो को भुगतान कर सकता हैं.
किसानो को सोयाबीन बीज कि व्यवस्था 10 से 15 दिनों में करनी होंगी , वर्तमान में बीज का सोयाबीन 8000–10000 के भाव में मिल रहा हैं जिन किसानो ने अपना गेहूं, चना बेच दिया, उन्हें भुगतान नहीं मिल पा रहा हैं, महोदय आप इस बात से भी वाकिफ हैं कि 20–21 में किसानो कि सोयाबीन कि फसल पूर्णतः समाप्त हो चुकी थी जिसके कारण उसकी माली हालत बिगड़ चुकी थी अतः इस गंभीर समस्या के निदान हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध हैं
चंचल भारतीय