देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि देवास जिले में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 3 जुलाई 2021 को केवल को-वैक्सीन के सत्र आयोजित होंगे। जिसके अन्तर्गत को- वैकसीन का दूसरा डोज दिया जायेंगे। उक्त दिवस में को-वैक्सीन के छूटे हुये द्वितीय डोज को पूर्ण करने हेतु सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं एवं आम नागरिकों से अपील है कि जिन्होंने प्रथम डोज़ को- वैक्सीन का लगवा लिया है निर्धारित अवधि 28 दिन पूर्ण होने पर दूसरा डोज़ 3 जुलाई 2021 को अवश्य लगवाएं।
