देवास । कोरोना की इस आपदा में आमजन की मदद करने के लिए देवास शहर के समाजसेवी आगे आ रहे हैं। महामारी को गंभीरता से लेते हुए जैन समाज देवास श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर संघ द्वारा जिला प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे नए कोविड सेंटर में 10 आईसीयू बेड के लिए भेंट 2 लाख 15 हजार की राशि कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को समाज जनों द्वारा प्रदान की गई । इस अवसर पर समाजसेवी विजय जैन , दीपक जैन , रवि जैन , भरत चौधरी , गौरव जैन भोमियाजी , मनीषा बापना , मनीष जैन कायथा वाला आदि के साथ सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थिति थे । कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि जैन समाज द्वारा दिया जा रहा सहयोग वर्तमान समय की मूलभूत आवश्यकता है । इस प्रकार का सामाजिक सहयोग हमारे कार्य को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाएगा ।
• पूर्व में भी समाजसेवियों ने प्रदान की थी राशी
शहर के समाजजनों ने 6 लाख 50 हजार 500 रुपए की राशि के चेक कलेक्टर श्री शुक्ला को सौंपे थे। इस राशि में खेड़ापति होटल के श्री अशोक सोलंकी ने 1 लाख 15 हजार, माहेश्वरी समाज के श्री कैलाश डागा ने 1 लाख 15 हजार, मनोज राजानी ने 01 लाख 5 हज़ार रुपए, आनंद ज्वेलर्स के श्री दीपक जी ने 75 हज़ार रुपए, एक्ट-ईव एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के श्री मोहन वर्मा व श्री किशोर असनानी ने 45 हज़ार, श्री राधेश्याम सोनी ने 57 हज़ार 500 रुपए, श्री दीपक विजयकुमार सोनी ने 57 हजार 500 रुपए, वरुण अग्रवाल ने 57 हजार 500 रुपए तथा एलआईसी के श्री सुभाष पंड्या, श्री जितेंद्र जायसवाल व श्री मनोज, श्री अरविंद त्रिवेदी ने 23 हज़ार रुपए की सहायता राशि कलेक्टर श्री शुक्ला को सौंपी थी।