• जिले में देवास सभी ब्लाकों में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन हुआ

देवास। 21 जून-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन का महा-अभियान प्रारंभ हुआ। देवास जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान में लोगों ने वैक्सीनेशन के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही वैक्सीनेशन केन्द्रों पर लम्बी लाईन देखने को मिली। जिले में सोमवार को 30 हजार व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य के विरूद्ध जिले में 40 हजार 240 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ।
जिले के सभी ब्लाको में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन हुआ है। देवास अर्बन में 125 प्रतिशत सोनकच्छ में 130 प्रतिशत, बागली में 106 प्रतिशत, बरोठा में 164 प्रतिशत, टोंकखुर्द में 103 प्रतिशत, खातेगांव में 130 प्रतिशत तथा कन्नौद में 215 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ।
देवास जिले में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के नागरिकों, वैक्सीन प्रेरकों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं एवं जिला प्रशासन को बधाई दी।
जिले में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होने पर कलेक्टर श्री शुक्ला ने वैक्सीनेशन कार्य में लगे सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों ,स्वास्थ्य विभाग की टीम को और सभी जिलेवासियों को बधाई दी। सभी जिलेवासियों के सहयोग के ही देवास जिले में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन हो पाया है।