देवास। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे कोरोना टीकाकरण महअभियान अन्तर्गत निगम सीमा क्षेत्र के समस्त ट्रांसजेंडर (उभयलिंगी) समुदाय के लोगो को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल टीकाकरण टीम के सहयोग से उनके घर पर जाकर टीकाकरण किया गया। ट्रांसजेंडर्स रवीना कुॅवर, सोनिया कुॅवर, जया कुॅवर ने नगर निगम द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति की गई टीकाकरण की सकारात्मक पहल पर प्रसंन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य विभाग से डॉ. पवन माहेश्वरी एवं सामाजिक न्याय विभाग से समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी राघवेन्द्र सेन द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय से लोगो को कोविड टीकारण हेतु घर-घर जाकर प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई।