देवास। संस्था श्री प्रथमेश्वर द्वारा टीका उत्सव का आयोजन वार्ड क्रमांक 3 आवास नगर में बुधवार को किया गया। संस्था संस्थापक नीरज सिंह चौहान ने बताया कि कोविड-19 केयर सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज चौधरी ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान विधायक चौधरी ने केयर सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर में जहां कमी पाई गई उसे तुरंत दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश किया। टीका उत्सव के दौरान आज स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रीटा ठाकुर (सीएचओ), संगीता मालवीय (एएनएम), कुसुमलता पंवार (एएनएम), चित्रा, लता, नीतु विश्वकर्मा ने वार्ड क्रमांक 1, 2 एवं 3 के 311 लोगों ने वैक्सीन लगाया। इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि कोविड सेंटर पर घर जैसी सुविधा उपलब्ध हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सेंटर पर साफ-सफाई को लेकर निर्देशित किया और आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस बीमारी से डरने की आवश्यकता नहीं है। हमें इससे लडऩे की आवश्यकता है। सरकार ने पर्याप्त रूप से ऑक्सीजन और डॉक्टरों की व्यवस्था की है। हॉस्पिटल में भी पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। टीका उत्सव में संस्था के प्रवीण गोंदिया (बंटी), संजय मेहता, धीरज राठौर, कालूसिंह दरबार, जीतु राठौर, भैयालाल बछानिया आदि का सराहनीया सहयोग रहा।