टोंकखुर्द (विकेश जैन) । पुलिस कप्तान शिवदयाल सिंह के निर्देशन व एसडीओपी प्रशांत सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाई जारही मुहिम के तहत टोंक खुर्द थाना प्रभारी जयराम चौहान एवं टीम द्वारा दो स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 6 वर्षों से न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 123/19 में पंकज पिता जगदीश मालवीय निवासी टोंककला एवं प्रकरण क्रमांक 31/16 में निरंजन पिता भोजराज नागर निवासी दूधलाई थाना सोनकच्छ को गिरफ्तार कर टोंक खुर्द न्यायालय में पेश किया था ।न्यायालय ने दोनो स्थाई वारंटियों को जेल भेज दिया है।स्थाई वारंटीयो को पकड़ने में थाना प्रभारी जयराम चौहान, उप निरीक्षक चन्दर सिंह चंद्रवंशी,सहायक उपनिरीक्षक चंदर सिंह चौहान ,कैलाश मंडलोई प्रधान आरक्षक सूबेदार सिंह यादव, आरक्षक सुरेश शर्मा, संतोष नवरंग,राजेश परमार ,व आशीष पटेल का सराहनीय योगदान रहा।