• आरोपी ने देवास की महिला को टोसिलिजुमैब इंजेक्शन के बदले थमायी थी वैसलीन
देवास। देवास की महिला की शिकायत पर विजय नगर इंदौर की पुलिस द्वारा टोसिलिजुमैब इंजेक्शन के नाम पर पानी भरकर बेचने वाले आरोपी सुरेश सिंह यादव 29 वर्षीय लक्ष्मणपुरा गली नंबर 3 निवासी बाणगंगा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कबुला है कि उसने पाँच लोगो को ढाई-ढाई लाख रुपए इंजेक्शन बेचा था।
आरोपी ने बताया कि उसे इंजेक्शन के लिए मैसेज आते थे तो वह पहले यह तस्दीक कर लेता था कि जिसे इंजेक्शन चाहिए है वह महिला है या पुरुष। इसके बाद उससे वह सौदा तय करता था। वह पुरुषों को बड़ी मुश्किल से इंजेक्शन देता था, वह इंजेक्शन महिला खरीददार को ही बेचता था। आरोपी ने देवास की महिला को टोसिलिजुमैब इंजेक्शन के नाम पर वैसलीन भर कर थमाई थी जिसके बाद महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी जिस शिकायत पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है।
महिला की शिकायत के बाद एसआई प्रियंका शर्मा को सोशल मीडिया ग्रुप इंदौर स्मार्ट सिटी पर टोसी इंजेक्शन की डिमांड डालने के लिए कहा गया, तभी आरोपी ने उससे चैट की। बताया कि वह इंजेक्शन दे देगा। उसकी असल कीमत 40 हजार है, लेकिन अभी ब्लैक में ढाई लाख रुपए में मिलेगा। इस पर आरोपी ने प्रियंका से ढाई लाख रुपए में सौदा कर लिया। जिसके बाद आरोपी ने मंगलवार को उसे विजय नगर में राधेश्याम पहलवान के घर के पास मिलने के लिए बुलाया। आरोपी ने सब इंस्पेक्टर से यह भी कहा कि रुपए शकर या धान की थैली में लाना। यदि पुलिस पूछे तो बोल देना कि घर के लिए राशन लेने आई थी। आरोपी से सौदा तय होने के बाद थाने के जवान भरत को ऑटो ड्राइवर बनाया और एसआई ग्राहक बनाकर गई। जैसे ही आरोपी ने रुपए की थैली लेकर प्रियंका को कहा कि जल्दी से चले जाओ नहीं तो पुलिस आ जाएगी। आरोपी सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।