देवास। शहर के शिमला कॉलोनी देवास में युवती द्वारा दिनांक 1 जून 2021 को रात करीब 9 बजे सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी थी। जाँच में पता चला की आरोपी अतुल पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी मिश्रीलाल नगर ,देवास के पिछले 18 महीनो से मृतिका युवती के साथ सम्बन्ध थे। जब शादी की बात आई तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया जिससे युवती ने आहात होकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में शहर के कोतवाली थाने में शनिवार को रात करीब पौने 10 बजे आरोपी के खिलाफ धारा 306 भा.द.वी के तहत प्रकरण दर्ज हुआ। मामले को कोतवाली थाने के निरक्षक उमराव सिंह ने विवेचना में लिया है।