• एलएनबी क्लब में तिल गुड़ खिला, भगवा दुपट्टा पहनाकर किया सम्मान
देवास। प्रसिद्ध तीर्थस्थल कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति एवं तिब्बत की स्वतंत्रता के उद्वेश्य से गठित भारत तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) द्वारा तिब्बत वासियों का मकर सक्रांति पर्व पर सम्मान किया गया। संघ के पदाधिकारी रात्रि 8 बजे एल एन बी क्लब स्थित तिब्बर्ती शरणार्थी ऊनी मार्केट पंहुूचे।
प्रांत महामंत्री निर्माण सोलंकी, जिलाध्यक्ष आनन्दसिंह ठाकुर, नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह चावड़ा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, उपाध्यक्ष शेखर कौशल, जिला पदाधिकारी भूपेन्द्रसिंह ठाकुर, विधि प्रमुख एड. आशीष व्यास, दिपेश जैन, केश्वर्य पंडित, संजय पुराणिक, भाऊ साहब, मयूर व्यास, धीरज सेन सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वश्री थुपटेन डोरजी, ताशी, फूर्बू लामो, लोबसंग गुंबों सहित समस्त तिब्बती भाई बहनों का तिल गुड़ खिलाते हुए भगवा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। तिब्बती जनो द्वारा संघ के पदाधिकारियों का तिब्बती प्रतीक श्वेत दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। यह जानकारी देते हुए संघ के जिला महामंत्री जगदीश सेन ने बताया कि इस अवसर पर प्रांत महामंत्री निर्माण सोलंकी एवं केश्वर्य पंडित जी ने कहा कि तिब्बती जन अपने आपको शरणार्थी नहीं समझे, वे हमारे भाई बहन के समान है। यहां यदि उनको किसी भी प्रकार की परेशानी या आवश्यकता हो तो बीटीएसएस के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है।