जान से मारने की दे रहे धमकी, कलेक्टर और एसपी से की शिकायत
देवास। दंबंगो ने मंदिर पुजारी के पद से हटाने की नियत से लड़ाई झगड़ा कर पुजारी का सिर फोड़ दिया, जिससे पुजारी को सिर पर चोट आई है। जिसकी शिकायत हाटपीपल्या के ग्राम मनासा निवासी पुजारी के भाई आत्माराम बैरागी ने मंगलवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से आवेदन देकर की है। शिकायत में आत्माराम ने बताया कि मेरे भाई नारायण पिता रामेश्वर बैरागी गांव में स्थित श्रीराम मंदिर के पुजारी होकर स्थाई निवासी है, लेकिन वहीं के निवासी दिनेश जाट, विशाल जाट एवं राजाराम जाट जो कि पड़ोसी है मेरे भाई को मंदिर के पुजारी के पद से हटवाना चाहते है। इसलिये आए दिन लड़ाई झगड़ा करते है और गांव से निकालने की धमकी दे रहे है। हमारा घर का खर्चा भी मंदिर से ही चलता है। हम गरीब व्यक्ति होकर तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है। 4 अप्रैल को तीनो आरोपियों ने मेरे भाई नारायण को प्रात: 11 बजे जबरन ही रास्ते में रोककर लड़ाई झगड़ा तथा मारपीट करते हुए चाकू, डंडे, फरसे से वार किया। जिससे की नारायण के सिर में चोट आई है। हाटपीपल्या थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नही की गई। आरोपियों पर कई अपराध पंजीबद्ध है, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। मेरा भाई नारायण जिला अस्पताल में भर्ती है। आरोपी अब भी खुला घूम रहे है और जान से मारने की धमकी दे रहे है। शिकायकर्ता ने कलेक्टर, एसपी एवं हाटपीपल्या थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर मांग की है कि हम पर जान का खतरा बना हुआ है। दिनेश, विशाल एवं राजाराम पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करे एवं हमारी जानमाल की रक्षा की जाए।