बागली (सुनील योगी)। स्थानीय थाना परिसर में व्यापारियों की ओर जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों की दिशा निर्देश बैठक आयोजित की गई
उक्त बैठक में शासन की नई गाइडलाइन अनुसार व्यापार व्यवसाय चालू करने के संबंध में दिशा निर्देश बताए गए साथ में कोविड- गाइडलाइन के पालन के संबंध में जानकारी दी गई गौरतलब है कि 1 जून से किराना व्यवसाई के साथ साथ कुछ अन्य व्यापार पर भी अनलॉक प्रक्रिया लागू हो गई है
आगामी समय कृषि से संबंधित होने के चलते खाद बीज की दुकान के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक मोटर पंप एवं अन्य उपकरण संबंधित दुकानें भी इस प्रक्रिया में चालू रहेगी लेकिन नियमों के साथ हाट बाजार की व्यवस्था सामान्यतः रहेगी व्यापारी एवं नागरिकों को नियम का पालन करना होगा सार्वजनिक जलसे से समारोह पर अभी रोक रहेगी यह सब निर्देश बैठक के दौरान आपसी चर्चा में दिए गए उक्त बैठक बागली अनुविभागीय अधिकारी अरविंद चौहान की अनुपस्थिति में बागली तहसीलदार राधा महंत, पुलिस एसडीओपी राकेश व्यास ,नवागत थाना प्रभारी सुनीता कटारे, नायब तहसीलदार प्रतिभा भाबर, बीएमओ विष्णु लता उयके, द्वारा शासन के दिशा निर्देश विषय बाबत चर्चा की इस दौरान नवागत थाना प्रभारी सुनीता कटारे ने बताया कि व्यापारिक प्रतिष्ठान नियमानुसार शुरू करें साथ में सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ मात्र की अनिवार्यता बनी रहे किसी की मृत्यु होने पर अंतिम यात्रा या जनाजे में 10 व्यक्ति से अधिक शामिल ना होवे वाहनों में भी बैठते समय संख्या निर्धारित की गई है सभी परिजन अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले नियम का पालन करते रहेंगे तो कोई परेशानी नहीं आएगी इस दौरान बैठक में बागली नगर के सभी व्यापारी अभिभाषक और पत्रकार के साथ जनप्रतिनिधि शामिल
रहे अधिकारियों द्वारा नगर परिषद को भी निर्देशित किया है कि वह साफ सफाई का विशेष ध्यान पूरे नगर में रखें बैंक अधिकारियों को भी सूचना देकर कहा गया है
कि उनके यहां भी अधिक भीड़ एकत्रित ना होने दें किसान संबंधी दुकानों को भी जिले से आए नियम से अवगत करा दिया है!