देवास। शहर के औद्योगिक थाने में बीते दिन गुरुवार को करीब रात 9 बजकर 20 मिनिट पर प्रकरण दर्ज हुआ जिसमें बताया गया की आरोपी सुरेश मेहता निवासी इंदौर ने फरियादी युवती के साथ एबी रोड स्थित रेड फ्लैग होटल में गुरुवार 8 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 15 मिनिट से लगभग 3 घंटे तक बलात्कार किया व उसके बाद जान से मारने की धौस दी। मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वही मामले को औद्योगिक थाने में पदस्थ उप निरक्षक पूजा सोलंकी ने विवेचना में ले लिया है।