भौरासा (अभय नागर)। भौरासा नगर निवासी डॉ जहीर अब्बास जैदी जो की जावरा हुसैन टेकरी मिशन के प्रेसिडेंट है के नेतृत्व मैं भोरासा के डां.एस.टी जैदी, इब्राहिम खान, घनश्याम तलरेजा ने देवास एसपी ऑफिस में पहुंचकर ए.एस.पी मनजीत चावला का शाल मोमेंटो एवं फुलो के गुलदस्ता भेंट स्वरूप देकर सम्मान किया गया वहीं बताया गया कि आपने जो रतलाम के जावरा मैं सीएसपी पद पर रहकर हुसैन टेकरी पर पहुंचने वाले दर्शनार्थियों जायरीन लोगों को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की एवं अपना कार्य बड़ी ही मुस्तैदी से संभाल रखा था, लोगों की सुरक्षा में किसी को कोई कमी नहीं आने दी और वहां से देवास आप पदोन्नत होकर ए.एस.पी बनकर देवास जिले में आए हैं आपके उत्कृष्ट कार्यों की हम प्रशंसा करते हैं और इन्हीं कार्यों के लिए आज आप का सम्मान कर रहे हैं ।