• कल शहर में 18 से 44 वर्ष वालो का नही होगा टीकाकरण
देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि देवास शहर में 31 मई 2021 को 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों हेतु केवल मल्हार स्मृति मंदिर देवास में को-वैक्सीन का दूसरा डोज एवं कोविशिल्ड के दोनोंं डोज़ लगाये जायेंगे। 18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्तियों हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में चौबाराधीरा , कन्नौद , सतवास, टोंकखुर्द में कोविड़-19 टीकाकरण सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन (सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर बुकिंग) के रूप में आयोजित होंगे। ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था होगी पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सकें। तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों हेतु ग्रामीण क्षेत्र में बरोठा,भौरासा ,पीपलरावा, सोनच्छ, बागली में कोविड़-19 वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन (सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर बुकिंग) के माध्यम से होंगेे सत्र आयोजित होंगे।
पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।
