शहर में कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन (कोरोना कर्फ्यू) लगाया गया है। शहर में पुलिस द्वारा सख्ती के साथ (कोरोना कर्फ्यू) का पालन भी कराया जा रहा है। परंतु कुछ व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) के गाइड लाइन का उलंघनन किया जा रहा था जिसपर पुलिस द्वारा दुकानदारो पर कलेक्टर के आदेशों का उलंघनन करने के मामले में कार्यवाही कर उनपर प्रकरण दर्ज किया जा रहा रहा है।
शुक्रवार को कलेक्टर के आदेशो का उलनघंन करने के मामले में बीएनपी पुलिस ने श्री मिल्क कॉनर राधागंज के संचालक पंकज सिसोदिया व आता चक्की दुकान राधागंज के संचालक अनोखीलाल यादव के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। तो वही कोतवाली पुलिस द्वारा भी मोती बंगला स्तिथ पूजा मिल्क कार्नर के रवि धाकड़ के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन तहत धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।