देवास – शुक्रवार को हुई जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार पूर्व में जारी प्रतिबन्धात्मक आदेश में निम्नानुसार आंशिक संशोधन किया जाता है, जो इस प्रकार है:
- सम्पूर्ण जिले में दिनांक 30.05.2021 तक कोरोना कर्फ्यू विस्तारित किया जाता है ।
- सामाजिक / वैवाहिक कार्यक्रम / राजनीतिक / खेलकूद / मनोरंजन / शैक्षणिक / सांस्कृतिक / सार्वजनिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
![](https://dewasexpress.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210514-WA0035-1-750x1024.jpg)