देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया जिले में 30 मई 2021,रविवार को अवकाश होने से कोविड़-19 टीकाकरण सत्र आयोजित नही होंगे। आगामी टीकाकरण सत्र प्लान कर निर्धारित संस्थाओ में सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण आयोजित किया जावेगा।
टीकाकरण 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्तियों हेतु नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से होंगे। सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात वैक्सीनेशन सेंटर संबंधित स्लॉट बुक करना होगा। स्लॉट में टीकाकरण संस्था का चयन करने पर मोबाईल पर मेसेज आएगा, उसमें टीका लगाने की तारीख़ ओर समय का उल्लेख होगा उसी अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवायें। जिले में ग्रामीण क्षेत्र / ग्रामीण अंचलों में कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र 100 प्रतिशत ऑनसाईट बुकिंग के माध्यम से होंगे। समस्त आयोजित ऑनसाईट सत्र स्थलों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था होगी ताकि पहले आने वाले व्यक्ति का पहले वैक्सीनेशन किया जा सकें।
कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। कोविड-19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।