देवास/ शहर के भवन, भूमि के नवीन खातो मे आ रही समस्या को हल कर एवं नवीन खाता धारको के भवन, भूमि के संपत्तिकर जमा कराने हेतु निगम कार्यालय के साथ-साथ झोन कार्यालय माताजी पेडी के सामने स्थित भगवती द्वार सराय व उज्जैन रोड बस स्टेण्ड स्थित झोन कार्यालय मे भी जमा कर सकते है। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि संपत्तिकर के नवीन खाता धारको के भवन, भूमि से संबंधित त्रुटीपूर्ण खातो मे सुधार कार्य वार्ड प्रभारीयो के द्वारा किया जाकर बकाया करो को जमा करवाया जा रहा है। इसी प्रकार जिन खाता धारको के एक स्क्वेयर फीट के त्रुटीपूर्ण खाते है, वे खाता धारक अपने खातो मे सुधार करवाकर 31 अगस्त 2021 के पूर्व अपने बकाया करो को जमा करावे। आयुक्त ने बताया कि 31 अगस्त 2021 तक बकाया करो मे संपत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व की दुकान किराये की राशि एक मुश्त जमा करने पर लगने वाले अधिभार (सरचार्ज) मे छूट दी जा रही है। निगम द्वारा करदाताओ को अपने ही क्षेत्रो मे कर जमा करने की सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये निगम कार्यालय के साथ-साथ माताजी पेडी के सामने स्थित भगवती द्वार सराय व उज्जैन रोड बस स्टेण्ड स्थित झोन कार्यालयो मे भी समस्त करो का भुगतान कर सकते है।