दिनांक 07/08.08.20 की मध्य रात्री मे अज्ञात आरोपीयो के द्वारा फरियादी विवेक पिता रघुवीर जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रं. 2 नेमावर की बस स्टेण्ड नेमावर स्थित मेबाईल दुकान का ताला तोड़कर एक लजी कम्पनी की एल सी डी और एक एल जी कम्पनी का सी पी यु एवं 11 मोबाईल एवं अन्य सामान मे मेमोरीकार्ड, पेन ड्राईव, चशमा, हाथ घडी और मोबाईल की बेट्री आदि चोरी कर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री डा0 शिवदयाल सिंह महोदय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौद श्री सुर्यकांत शर्मा, एसडीओपी कन्नौद श्री ब्रजेषसिंह कुशवाह महोदय को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन मे चोरी गये मश्रुका एवं अज्ञात आरोपीयो की तलाश की गई।
सीसीटीव्ही केमरे में केद आरोपीयो के फुटेज एवं सायबर सेल काल डिटेल एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही नरेन्द्र पिता जगन्नाथ भूसारिया एवं नितेश उर्फ नेता पिता मदनलाल देवड़ा नि0 गण लवरास की तलाष कर पुछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया एवं मेमेारेण्डम केे आधार पर दोनो आरोपीयो से चोरी गये मश्रुका मे से 8 मोबाईल, 4 डीओ परफ्युम, 4 ईयरफोन, 5 मोबाईल कीे बेटरीया, एक चस्मा जप्त किया गया है। आरोपीयो के द्वारा एलसीडी एवं सीपीयु तोड़ कर ग्र्राम ढावठा के पास नाले मे फेक दिये थे जिन्हे तलाश कर एलसीडी एवं सीपीयु के कलपुर्जे भी जप्त किये गये है। आरोपीयो को गिरफ्तार कर पीआर लिया जावेगा जिनसे पुछताछ कर शेष मश्रुका जप्त किया जा सकें।
उक्त कार्यवाही मे उप निरी0 चिन्तामण चोहान, आरक्षक राहुल मालवीय, मनीष मीणा, भरत शर्मा, राजेन्द्र सिह राजपुत, घनष्याम, खुषबु, एवं सायबर सेल आरक्षक सचिन चैहान, सैनिक नारायण गुर्जर, श्यामसिह, नरेन्द्र केवट, की सराहनीय भूमिका रही है।
? बालकृष्ण शर्मा कांटाफोड़