• आरोपी के पास से लेपटॉप, प्रिंटर, स्केनर, फर्जी आयुष्मान कार्ड जब्त
देवास। शहर में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वालो की शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस व प्रभारी तहसीलदार पूनम तोमर के द्वारा शालिनी रोड देवास से आरोपी सुनिल कराडीया पिता मनोहर कराडीया निवासी 69 नवदुर्गा नगर देवास को घर घर जाकर फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाते हुए पकडा जिसके पास से एक लेपटॉप, प्रिंटर, स्केनर सहित फर्जी आयुष्मान कार्ड बरामद किए गए है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी सुनिल के द्वारा गरीबी रेखा से उपर (एपीएल) की श्रेणी के लोगो का भी आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।
तरीका वारदात :- आरोपी घर घर जाकर लोगो से प्रति कार्ड 100 रू लेकर लोगो के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाता था जबकि शासन द्वारा प्रति कार्ड 30 रू की राशि तय की गई है।
जप्तशुदा सामग्री :- उक्त आरोपी से लेपटॉप, प्रिंटर, स्केनर सहित फर्जी आयुष्मान कार्ड बरामद किए गए ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :- सुनिल कराडीया पिता मनोहर कराडीया निवासी 69 नवदुर्गा नगर देवास ।
सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना कोतवाली श्री उमराव सिंह, उनि राकेश नरवरिया, उनि पवन यादव जितेन्द्र कोशल, मनीष देथलिया, का सराहनीय योगदान रहा।