देवास। कोरोना की दूसरी लहर काबू में आने के बाद शासन, प्रशासन ने 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ की। तभी से देवास में गोली चलने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया।
बीते चार दिन में गोली चलने की तीसरी घटना बीती रात सामने आई है, जिसमे एक युवक की मौत की जानकारी मिल रही है । 1 जून को शहर के मध्य करोली नगर में, दिनदहाड़े सनसनीखेज तरीके से गोली चलाकर समीर राय नामक युवक की हत्या कर दी गयी । चार युवकों को गिरफ्तार कर 3 जून को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया । समीर राय की पत्नी पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट है और राजनैतिक दबाव में असली आरोपी को बचाने का आरोप लगा रही हैं । तीन जून की रात राजोदा के समीप ढाबे पर शराब ठेकेदार द्वारा गोली चलाकर ढाबा संचालक को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसे इन्दौर रैफर किया गया था। इन दोनों वारदातों की चर्चाएं चल ही रही थी कि ओद्योगिक थाना अन्तर्गत, शिप्रा के समीप नागौरा रोड स्थित फार्म हाऊस पर गोली चलने की जानकारी सामने आ गयी । इस वारदात में अतुल पिता राकेश वर्मा उम्र 18 वर्ष नामक युवक निवासी ग्राम पीर करदिया जिला इंदौर की मौत हो गयी है। घटना रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है मृतक अपने दोस्तों के साथ पार्टी मानाने गया था।
जानकारी अनुसार पिछले दिनों में हुई सभी घटनाओं में युवा शामिल है मतलब युवा वर्ग गलत रास्ते पर चल पड़ा जिन्हें रोकना जरूरी है। हालांकि ओद्योगिक थाना पुलिस ने अभी इस वारदात की स्पष्ट तौर पर पुष्टि नही की है की युवक की मौत गोली लगने से हुई है या नही । पुलिस का कहना है कि उक्त स्थान से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।