देवास। पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देशन में पुरे जिलेभर में गुंडा बदमाशों एवं अवैध गोरख धंधा करने वाले असामाजिक तत्वों एवं माफियाओं के विरुद्ध नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शहर में औ. क्षेत्र पुलिस द्वारा रसूलपुर चौराहो पर चेकिंग के दौरान मुबारिक पिता मुंशी खा 40 वर्षीय निवासी रसूलपुर को एक देशी पिस्टल व ज़िंदा कारतुस के साथ पकड़ा। वही सिविल लाइन पुलिस द्वारा ईटावा बस स्टेण्ड पर 2 आरोपियों को हथियार के साथ पकड़ा। पुलिस द्वारा अनिल पिता नंदकिशोर कोदिया 38 वर्षीय निवासी भट्ट बावड़ी सरदार पटेल मार्ग को एक देशी पिस्टल व ज़िंदा कारतूस से साथ व शेर उर्फ शब्बीर खान पिता खलील खान 48 वर्षीय निवासी सिद्धार्थ नगर ईटावा से 12 इंच धारधार चाकू के साथ पकड़ा सभी के विरुद्ध
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।