बागली (सुनील योगी) – क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में शामिल भोमिया जी हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है देव सोनी ग्यारस के अवसर पर यूनाइटेड प्रेस क्लब के प्रदेश सचिव सुनील योगी की जजमानी में अभिषेक संपन्न होगा अभिषेक करवाने वाले पंडित नरेंद्र वैष्णव द्वारा बताया गया कि आज मंगलवार के दिन देव सोनी ग्यारस का अवसर है इस अवसर पर अभिषेक करना बड़ा फलदाई है 4 माह तक देवताओं के शयन का समय रहेगा इस अवसर पर रवि गुर्जर मांगीलाल योगी लक्ष्मण गुर्जर महिला मंडल की मनू बाई, अनीता बाई तारा बाई, सहित महिला मंडल की सदस्य उपस्थित रही इस अवसर पर जजमान सुनील योगी ने बताया कि क्षेत्र में शांति सद्भाव बना रहे ऐसी कामना को लेकर यह अभिषेक संपन्न करवाया 3 घंटे चले अनवरत अभिषेक में पांच नदियों का पवित्र जल दूध दही शहद गोघ्रत तुलसी पत्र शामिल रहे इसके बाद काम्या सिंदूर के भगवान का श्रृंगार किया गया मंदिर परिसर में हूं महिलाओं द्वारा संगीत में भजन गाए गए