इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर पढ़ने वाले धनतालव घाट पर आज सुबह लगभग 7:00 बजे से लंबा जाम लगा हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार ओवरलोड रेत के वाहन घाट नही चढ पाये वही वाहन भी खराब हो गए जिसके कारण लंबा जाम लगा गया जाम लगने के कारण कई वाहन चालक यात्री इस गर्मी में परेशान होते नजर आए वह जाम खुलने का इंतजार करते रहे बिजवाड पुलिस चौकी प्रभारी राहुल रावत को जैसे ही जाम लगने कि जानकारी लगी वह अपने स्टाफ सही जाम खुलाने पहुंच गए गये समाचार लिखे जाने तक जाम पूर्ण रूप से नहीं खुल पाया था वहीं कई वाहनों ने चापड़ा से अपना मार्ग बदला वह अपने मंजिल तक पहुंचे हम आपको बता देंगे कि घाट पर आए दिन जाम लगता है इस और वरिष्ठ अधिकारी को व राजनेताओं को ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह नेशनल हाईवे 59 ए का मार्ग है
?️दीपक शर्मा बिजवाड़