देवास। त्रिलोक नगर निवासी राजू प्रजापति ने पुलिस महानिरीक्षक को आवेदन देकर बताया कि मैं टवेरा वाहन चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ। कुछ दिनों पूर्व धर्मेन्द्र जितेन्द्र एवं ललिता बाई, आबिद चाचा घोडी वाला, रईस नेता ने मेरी गाडी किराये पर ली थी। राजू ने आरोप लगाते हुए कहाँ की मैने जब इनसे किराये की मांग की तो इन्होंने मुझे झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत मैने पुलिस अधीक्षक को की थी, राजू में आरोप लगाया कि शिकायत के बाद आबिद चाचा घोडी वाला एवं रईस ने मुझ पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया तथा मुझसे कहने लगे कि तुुम अपना धर्म परिवर्तन कर लो तो हम तुम्हारी आर्थिक सहायता भी करेंगे। राजू ने आरोप लगाया कि ये लोग मुझ पर एवं मेरे परिवार पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे है तथा मांस खाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। धर्म परिवर्तन नहीं करने पर मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा है। राजू ने महानिरीक्षक से अपील की है कि मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए तथा इन लोगो पर उचित कार्यवाही की जाए।