बागली – गुरुवार को वट सावित्री अमावस्या पर्व पर बागली क्षेत्र के प्रसिद्ध धारा जी घाट पर 15 वर्षों के बाद बड़ी चहल-पहल देखी गई कारण स्पष्ट था 3 दिन पूर्व ही एनएसडीसी सहायक प्रबंधक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पहाड़ सिंह कन्नौजे के प्रयासों से इस स्थान पर सुंदर स्नान घाट बनने की प्रक्रिया का भूमि पूजन हुआ था! उसी के मद्देनजर क्षेत्र के लोगों में धारा 144 एवं प्रशासनिक की दंडात्मक कार्रवाई का खौफ समाप्त हुआ वट सावित्री अमावस्या अवसर पर जिसे आदिवासी लोग डोडगली अमावस्या भी कहते हैं और मानते भी हैं और स्नान का बहुत अधिक महत्व रहता है आज गुरुवार को दोनों और से खंडवा क्षेत्र के और देवास जिला क्षेत्र से जुड़े श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान करने पहुंचे बोल बम कावड़ यात्रा के संयोजक गिरधर गुप्ता बेहरी के उपसरपंच हीरालाल गोस्वामी, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश गुप्ता, मीसाबंदी परिवार के संजय चौधरी ने बताया कि जिस प्रकार धारा 370 हटाने पर पूरे देश में खुशी हुई थी उसी प्रकार की खुशी धारा 144 हटकर स्नान से प्रतिबंध हटने पर क्षेत्रीय लोगों को हो रही है इसके लिए विधायक की भूमिका को बहुत अहम माना जा रहा है स्नान पाबंदी हटने पर विधायक द्वारा इससे श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होना बताया है और मां नर्मदा को जगत माता की संज्ञा देते हुए कहा कि वहां पर स्नान अवरुद्ध जरूर हो सकता है लेकिन बंद नहीं समय आ गया है अब घाट बन जाने पर सुरक्षित स्नान शुरू हो जाएगा इसके लिए सभी को बधाई भी दी है
सुनील योगी