• अब वार्डों में लगाए जाएंगे वैक्सीन शहर के वार्डो में 19 से 30 अप्रेल तक लगेंगे वैक्सीन
देवास। शहर में वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है जिसके तहत अब तक 60 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के साथ 45 वर्ष से अधिक उर्म के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। इसी के तहत नगर निगम अब शहर के विभिन्न वार्डों में वैक्सीन लगाने का कार्य कर रहा है। निगमाुयक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया की शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में वैक्सीनेशन कार्य तेजी से किया जाना है। जिसके लिए शहर के विभिन्न वार्डों वार्डों में वैक्सीन 19 से 30 अप्रेल तक लगाया जाएगा। श्री चौहान ने बताया की जनहित दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण में वैक्सीन के लिए भीड़ भी न हो और लोगों को संक्रमण के बचाव के लिए वैक्सीन भी लग जाए। उन्होनें लोगों से अपील की है की लोग मास्क पहनकर ही आवश्यक कार्य के लिए घरों से बाहर निकलें अनावश्यक बाहर निकलने से बचे। वहीं सभी वार्ड केन्द्रों पर पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था भी निगम की और से की गइ है।
इन वार्ड में लगाए जाएंगे वैक्सीन
निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया की शहर के विभिन्न वार्डों में अलग-अलग तिथियों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना है। जिसमें दिनांक 19 अपे्रल को वार्ड क्रमांक 5 में शासकीय विद्यालय कालूखेड़ी, एमजीएम स्कूल प्रताप नगर, वार्ड क्रमांक 14 में शासकीय अस्पताल बीराखेड़ी, औद्योगिक क्षेत्र फायर स्टेशन इंदौर रोड़ है। दिनांक 20 अप्रेल को वार्ड क्रमांक 15 शासकीय विद्यालय अमोना, शासकीय विद्यालय शांतिनगर, वार्ड क्रमांक 40 शिशु विहार स्कूल मील रोड़, वार्ड क्रमांक 6 शासकीय स्कूल नौसराबाद है। दिनांक 22 अप्रेल वार्ड क्रमांक 39 इस्लामिया करिमियां स्कूल ईदगाह रोड़, वार्ड क्रमांक 16 शासकीय विद्यालय संजय नगर, शासकीय विद्यालय राजीव नगर भट्टा, शासकीय विद्यालय बिंजाना है। दिनांक 23 अप्रेल को वार्ड क्रमांक 7 ब्राइट स्टार स्कूल पुष्पकुंज कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 17 शासकीय विद्यालय रसूलपुर, वार्ड क्रमांक 41 माली धर्मशाला टोड़ी, वार्ड क्रमांक ज्ञानोदय महाविद्यालय चन्दाना रोड़ (मल्टी एप्रोच चौराहा) मेंढकी है। दिनांक 24 अप्रेल को वार्ड क्रमांक 8 केम्ब्रीज स्कूल त्रिलोक नगर, राम मंदिर ईटावा, वार्ड क्रमांक 17 शासकीय विद्यालय दिग्गीराजा नगर, वार्ड क्रमांक 18 अनामय स्कूल बावडिय़ा है। दिनांक 26 अप्रेल को वार्ड क्रमांक 9 सनशाईन स्कूल शिवशक्ति नगर, वार्ड क्रमांक 19 शासकीय विद्यालय ढांचा भवन, वार्ड क्रमांक 20 राम मंदिर प्रांगण विकास नगर, वार्ड क्रमांक 10 हॉली ट्रिनिट स्कूल है। दिनांक 27 अप्रेल को वार्ड क्रमांक 11 ज्ञान सागर स्कूल मुखर्जी नगर, वार्ड क्रमांक 12 ऐबनेजर स्कूल उपाध्याय नगर, वार्ड क्रमांक 21 एस्कार्ट स्कूल गंगानगर, वार्ड क्रमांक 22 शासकीय विद्यालय जवाहर नगर है। दिनांक 28 अप्रेल को वार्ड क्रमांक 27 में दर्जी धर्मशाला मोतीबंगला, वार्ड क्रमांक 13 पद्मजा स्कूल महावीर नगर, वार्ड क्रमांक 24 में गार्जियन स्कूल रामनगर एक्सटेंशन, वार्ड क्रमांक 28 पशु चिकित्सालय उज्जैन रोड़ है। दिनांक 29 अप्रेल को वार्ड क्रमांक 38 में विक्रम सभा भवन, वार्ड क्रमांक 25 में बाल विहार स्कूल सिविल लाईन, वार्ड क्रमांक 42 में सेंट थामस स्कूल बालगढ़, वार्ड क्रमांक 44 में कम्युनिटी हॉल राजीव नगर है। दिनांक 30 अप्रेल को वार्ड क्रमांक 44 शासकीय विद्यालय शंकरगढ़, शिव मंदिर, वार्ड क्रमांक 39 में इस्लामिया करिमिया विद्यालय ईदगाह रोड़, वार्ड क्रमांक रेन बसेरा ईटावा बस स्टेण्ड उज्जैन रोड़ है।