देवास। कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव हेतुु शहर के सभी वार्डो में रहवासियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जहां एक ओर प्रथम डोज के साथ द्वितीय डोज के भी टीके लगाये जा रहे हैं। जैसे जैसे वेक्सीन उपलब्ध होती है सभी टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के इस महा अभियान में देवास नगर निगम सीमा क्षेेत्रों के वेक्सीनेशन की जानकारी आयुक्त विशालसिंह चौहान के द्वारा प्राप्त की जा रही है जिसमें टीकाकरण प्रभारी देवास शहरी के डॉ. पवन माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के वार्ड क्र. 3 एवं 24 में कोविड टीकाकरण के इस अभियान में प्रथम डोज सभी वार्डवासियों को लग चुके हैं। इस वार्ड के रहवासियों को प्रथम डोज शत प्रतिशत लग चुका है। आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन, नगर निगम की टीम के साथ जन प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों तथा क्राइसेस मेनेजमेंट टीम के सहयोग से वेक्सीनेशन का प्रथम डोज शत प्रतिशत हुआ। आयुक्त ने सभी को एवं वार्ड रहवासियों के इस अभियान में सहयोग पर धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से प्रथम डोज का कार्य पूर्ण हुआ। आयुक्त ने सभी वार्डवासियों से अपील की है कि अपनी बारी आने पर वेक्सीन अवश्य लगवाएं साथ ही मास्क का उपयोग करें।