• शहर में दोनों संस्थाएं मिलकर विभिन्न क्षेत्र में काम करेंगी
देवास। आईआईटी इंदौर ने नगर निगम देवास के साथ आगामी 5 साल के लिए एक समझौता किया है।
नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया इस समझौते का मकसद देवास नगर निगम की कार्मिक क्षमता निर्माण, मौजूदा प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और अध्ययन में सहायता प्रदान करना है। इसके साथ ही वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और देवास शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक को बढ़ाने के लिए नई तकनीक और नवाचार के साथ दोनों संस्थाएं मिलकर काम करेंगी। नगर निगम औऱ आईआईटी शहर में वायु गुणवत्ता और प्रदूषण नियंत्रण में नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्रों में विशेषज्ञता अनुभव और विचारों को साझा करने पर काम करेंगे। इस अवसर पर डॉ. नीरज शुक्ला संयोजक, समिति सदस्य ललित जैन, एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान आईआईटी इंदौर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं डीन शोध एंव विकास डॉ. आईए पल्लानी आईआईटी इंदौर, निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, निगम फायर अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया उपस्थित थे।