देवास। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे नगर निगम द्वारा शहर में आवारा घुमने वाले गोवंश को पकडने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सोमवार को शहर के विभिन्न मार्गों से 25 गोवंशो को पकडकर गोशाला भेजा गया। निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर ने बताया निगम स्वास्थ्य विभाग की गेंग द्वारा शहर मे आवारा घुमने वाले गोवंशो को पकडा जाकर गोशाला भेजा जा रहा है। गोपालकों से अपील है कि अपने गोवंशो अपनी हदो मे ही बांधकर रखें ताकि शहर के मार्गो पर किसी प्रकार की दुर्घटना का अंदेशा ना हो। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आवारा घुमने वाले गोवंशो को पकडने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। आवारा घुमने वाले गोवंशो को पकडने पर होने वाली चालानी कार्यवाही से बचें।