देवास। नर्मदा हाटपिपलिया सिंचाई परियोजना की जल्द स्वीकृति की मांग को लेकर पंडित रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। नर्मदा सिंचाई से देवास के गांव और तहसील के गांव को सिंचाई का जल मिल सके इसके लिए नर्मदा जल मांग को लेकर सतत आंदोलन चलाया जा रहा है।
नर्मदा जल की मांग को लेकर नर्मदा रथ गांव गांव चलाया गया , युवक कांग्रेस द्वारा पदयात्रा की गई, प्रमुख मंदिरों में नर्मदा का जल कलश के रूप में स्थापित किया गया, धरना आंदोलन के माध्यम से सरकार को जगाने का कार्य किया जा रहा है। देवास से भोपाल तक जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार देवास विधानसभा एवं देवास तहसील के ग्रामों को जोडऩे के लिए अवगत करवाया गया है। इन्हीं मांगों को लेकर 13 अगस्त को नर्मदा हाटपिपलिया माइक्रो परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति जल्द से जल्द हो इसको को लेकर धरना दिया गया एवं मांग की गई कि हमारी मांग पूरी ना होने पर आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
धरने में मुख्य रूप से पंडित जयप्रकाश शास्त्री, भगवानसिंह चावड़ा, एजाज नीलम, मोंटू दरबार, विक्रम पटेल, मनीष चौधरी, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, प्रदीप चौधरी, राजेश राठौर, हिम्मत सिंह चावड़ा, दीपेश कानूनगो, दिग्विजय सिंह झाला, विशाल यादव, चेतन गुर्जर, सलीम पठान, सतीश पुजारी, कुद्दूश शेख, राजा पडियार, सुनील शुक्ला, चिंटू धारू, दीपक जटवा, साधना प्रजापति, जुनेद बल्ला, ऋ षभ यादव, हर्षवीर सूर्यवंशी, पवन चौधरी, मनोज पवार, आकाश चौहान, भारत सिंह चावड़ा, रितेश सोनी, रोहित घाडगे, शुभम धोटे, प्रतीक शर्मा, दीपक बडोदिया, भारत सिंह राठौर, विजय चौहान मोनू, रवि देवड़ा, दीपेश हारोड़े, दीपक शर्मा, अमन श्रीवास, शुभम सिसोदिया, रुपेश शर्मा आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद रहे।