देवास। नर्सेस एसोसिएशन अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शन करता आ रहा है। प्रदेश आव्हान पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला चिकित्सालय की नर्से अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई। प्रांतीय नर्सिंग जिलाध्यक्ष तृप्ति टीकादर एवं नर्सिंग एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सीमा वर्मा ने बताया कि काफी समय से हम हमारी मांगो को लेकर प्रदर्शन, हड़ताल, ज्ञापन देते आ रहे है। लेकिन सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। मंगलवार से जिला अस्पताल में कार्यरत नर्से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई है।
हमारे हड़ताल पर चले जाने से वार्ड में मरीजों को इलाज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नर्सों की अनुपस्थिति में मरीजों को समय पर उपचार नही मिल पाया। एसोसिएशन की मांग है कि उच्च स्तरीय वेतनमान सेकंड ग्रेड अन्य राज्यों की तरह मप्र में नर्सेस को दिया जाए। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। कोरोना काल में अपनी जान गवाने वाले नर्सिंग स्टाफ के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति के साथ 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया जाए। कोविड 19 में नर्सेस को सम्मानित करते हुए अग्रिम दो वेतन वृद्धि का लाभ सैलरी में लगाया जाए। 2018 में आदेश भर्ती नियमों में संशोधन करते हुए 70, 80, 90 प्रतिशत का नियम हटाया जाए एवं प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाए। मध्यप्रदेश में कार्यरत नर्सेस को एक ही विभाग में समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। वर्षो से लंबित पड़ी पदोन्नति को शुरू करते हुए नर्सों की पदोन्नति की जाए। मेल नर्स की भर्ती की जाए आदि मांगे शामिल है। इस दौरान उपाध्यक्ष वंदिता काले, रंजीता कुमरे सहित बड़ी संख्या में नर्सों नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।