देवास/ आने वाली वर्षा से जल जमाव की स्थिती उत्पन्न न हो इस हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने निगम स्वास्थ्य विभाग को दिये गये निर्देशो के पालन मे निगम दल द्वारा शहरी क्षेत्रो मे नालो की व्यापक रूप से साफ-सफाई करवाई जाकर उससे निकलने वाली गाद का निपटान भी तत्काल रूप से किया जा रहा है। साथ ही नालियो की भी सफाई निगम सफाई मित्रो द्वारा प्रतिदिन की जा रही है एवं प्रमुख मार्गो पर भी स्वीपींग कार्य किया जा रहा है। निगम दल द्वारा कोविड नियमो का पालन नही किये जाने पर चालानी कार्यवाही भी निंरतर रूप से की जा रही है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने नागरिको से अपील की है कि वे बिना मास्क पहने अपने घरो से अनावश्यक न निकलें एवं कोविड नियमो का पालन करें।